NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जाने क्यों कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिद्धू ने कहा “यह कायरता है”

पंजाब में कांग्रेस की भीतरी राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यरत हैं. लेकिन, पंजाब कांग्रेस के कई नेता अमरिंदर सिंह के ऊपर लगातार हमले कर रहे हैं. उनमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का.बीते कुछ समय से देखा गया है कि वह लगातार पंजाब के मुखिया की उनकी नीतियों और निर्णयों के कारण आलोचना करते हैं. उन्होंने 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं और पुलिस फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने को लेकर आज फिर अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में पंजाब सरकार की विफलता बताई है. उन्होंने अमरिंदर सिंह की विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा, , “उचित को जान के उस पर अमल ना करना कायरता का आभास है.”

2015 में एक धार्मिक पाठ के अपमान और पुलिस फायरिंग की घटनाओं में न्याय देने में कथित देरी को लेकर क्रिकेटर से राजनेता बने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर बार-बार हमला करते रहे हैं. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा “पंजाब पुलिस द्वारा प्रतिदिन हजारों मामले सुलझाए जाते हैं, किसी को भी एसआईटी या जांच आयोग की आवश्यकता नहीं होती है.मैंने कई बार बेअदबी, बहबल कलां और कोटकपुरा फायरिंग के पीछे बादल की भूमिका का विस्तार से वर्णन किया है.”