दिल्ली ने ली राहत की साँस, आज कोरोना के 5 हजार से कम मामले…
लम्बे समय से कोरोना की आग में झूलस रही देश की राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर है। बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,524 नए मामले आए हैं। यह पांच अप्रैल के बाद सबसे कम केस है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 10,918 मरीज ठीक हुए हैं। शहर में संक्रमण की दर 8.42 फीसदी पर पहुंच गई है।
ग़ौरतलब है कि अब तक 13,98,391 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके हैं।21,846 मरीजों की जान गई है और इस समय 56,049 लोगों का इलाज चल रहा है।
Delhi records 4,524 fresh COVID-19 cases, lowest since April 5, and 340 deaths in a day. Positivity rate dips to 8.42 pc: Health bulletin
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2021
ज़ाहिर है कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में करीब 70,000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 91,500 लोग रिकवर हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 6456 नए मामले आए थे।इससे पहले शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए।
दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ाई है। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा।