NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल के मंत्रियों पर सीबीआई के शिकंजे के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उसके दफ्तर में जमकर काटा हंगामा

पश्चिम बंगाल में नारदा स्टिंग केस को लेकर सीबीआई द्वारा सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद बंगाल में एक बार फिर सियासत गरमा गई है।
दरअसल, CBI ने राज्य के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी के साथ विधायक मदन मित्रा और TMC के पूर्व विधायक शोभन चटर्जी को नारदा केस में आज गिरफ्तार किया है, जिसके बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थिति सीबीआई ऑफिस के बाहर हंगामा किया। अपने मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई मुख्यालय पहुंची थी।
उधर, राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर चिंता जताया और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई ना करने पर सवाल भी खड़े किए हैं।

सीबीआई ऑफिस के बाहर भारी हंगामे को देखते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा- “चिंताजनक स्थित। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि संवैधानिक मानदंडों और कानून के शासन का पालन करें। कोलकाता पुलिस और बंगाल के गृह मंत्रालय को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए। दुखद कि अधिकारियों की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थिति को बिगड़ने दिया जा रहा है।”

जगदीप धनखड़ ने एक अन्य ट्वीट में कहा- “ममता बनर्जी का ध्यान इस ओर दिलाना चाहूंगा कि चैनलों और सार्वजनिक डोमेन में मैंने सीबीआई कार्यालयों के बाहर आगजनी और पथराव देखा। दयनीय है कि कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस सिर्फ मूकदर्शक है. आप से अपील है कि कार्रवाई करें और कानून-व्यवस्था बहाल करें।”

जाने क्या है मामला

नारदा टीवी न्यूज़ चैनल के मैथ्यू सैमुअल द्वारा किए गए 2014 में कथित स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री, सांसद और विधायक लाभ के बदले में कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर धन लेते नजर आए। यह टेप पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले सार्वजनिक हुआ था। मामले को सामने आने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने मार्च 2017 में सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था।