NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तेजस्वी ने CM नीतीश  की ली चुटकी, कहा- आखिर क्यों हो रही 64वीं BPSC के परिणाम में देरी, कहीं सेटिंग -गेटिंग…

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार पर बीपीएससी की परीक्षा में सेटिंग-गेटिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन साल में 64वीं बीपीएससी का पीटी, मेंस और इंटरव्यू पूरा किया गया लेकिन अभी तक अंतिम रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया। सेटिंग-गेटिंग वाली सरकार प्रतिभावान युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि वे बताएं कि सामान्यतः इंटरव्यू के बाद एक सप्ताह में परिणाम आ जाना चाहिए, ऐसे में फिर किस बात की देरी हो रही है। इसके पहले भी तेजस्वी यादव 64वीं बीपीएससी में परिणाम में देरी होने पर सरकार को घेरा था और करीब एक महीने पहले भी फेसबुक पोस्ट और सात अप्रैल को ट्वीट भी किया था।

उन्होंने लिखा था कि तीन साल से अधिक समय हो गया है लेकिन है 64वीं बीपीएससी भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। परिणाम में देरी करना मतलब परिणाम को प्रभावित करना है। क्या आरसीपी टैक्स योजना अंतर्गत एक ही जिला और जाति के अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए देरी की जा रही है? यथाशीघ्र परिणाम घोषित करने की 64वीं बीपीएससी परीक्षा के सभी उम्मीदवारों की मांग का समर्थन करता हूं। इसी से आप नीतीश भाजपा सरकार की नौकरी और रोजगार को लेकर प्राथमिकता, गंभीरता और चिंता का आंकलन कर सकते हैं।

हालांकि इस पोस्ट के बाद उस समय विभाग की ओर से जवाब भी आया था कि 64वीं बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2021 के अंतिम सप्ताह तक आ जाएगा। देरी की वजह थी कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कोविड-19 के कठिन दौर में एक दिसंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 तक संपन्न किया गया था।