NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Happy Birthday Manoj Bajpayee : कई साल तक रिजेक्शन झेलने के बाद तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके थे मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता मनोज बाजपेयी 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म बिहार के बेलवा गांव में 23 अप्रैल 1969 को हुआ था। वह बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं। एक दौर ऐसा था, जब स्ट्रगल से परेशान होकर उनके मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे।

बच्चपन से ही था ‘एक्टिग का सौख’

एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए कहा था, कि ‘मैं किसान का बेटा हूं,बिहार के गांव में अपने पांच भाई-बहनों के साथ पला-बढ़ा। हम साधारण जिंदगी जीते थे, लेकिन जब भी शहर जाते तो थिएटर जरूर जाते थे। मैं अमिताभ बच्चन का फैन था ,और उनकी तरह बनना चाहता था। 9 साल की उम्र में ही मैं जानता था कि मुझे एक्टिंग करनी है। 17 साल का हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।मैंने थिएटर करना शुरू किया, लेकिन परिवार को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था।

manoj

किराए के पैसे नहीं थे
मनोज कहते हैं कि शुरुआत में सब बहुत कठिन था। पांच दोस्तों के साथ हमने चॉल किराए पर ली और काम ढूंढने लगे, लेकिन कोई रोल नहीं मिला। एक बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मेरी फोटो फाड़ दी और एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गए। यहां तक कि मुझे अपने पहले शॉट के बाद गेट आउट तक कहा गया। मेरे पास किराए के पैसे नहीं हुआ करते थे और खाने के लिए वड़ा-पाव भी महंगा लगता था।’

चार साल तक किया स्ट्रगल

मनोज आगे बोले, ‘मेरा चेहरा हीरो के लिए फिट नहीं होता था, तो लोगों को लगता था कि मैं कभी बड़े परदे पर जगह नहीं बना पाऊंगा। चार साल स्ट्रगल करने के बाद मुझे महेश भट्ट की टीवी सीरीज में रोल मिला। एक एपिसोड के लिए मुझे 1500 रु. मिलते थे।

इसके बाद मेरा काम नोटिस किया गया और मुझे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिली और इसके बाद ‘सत्या’ से मुझे बड़ा ब्रेक मिला। फिर अवॉर्ड मिले। मैंने अपना पहला घर खरीदा और जानता था कि मैं यहां जम जाऊंगा। 67 फिल्मों के बाद मैं आज यहां हूं।

आपको बता दे कि ओटीटी(OTT) प्लेटफॅार्म ऐमज़ान प्राइम की सिरीज ‘फैमली मैन 1’ और ‘फैमली मैन 2’ में मनोज की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, मनोज की एक बहुत बड़ी फैन फोलोइंग है और मनोज अपने फैंस का दिल अपने काम से हमेशा जीत लेते हैं।

NewsExpress कि तरफ से मनोज बाजपेयी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें