चीनी मोबाइल कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी; ₹12,000 से सस्ते स्मार्टफोन बेचने से बैन करने पर विचार कर रहा भारत
भारत में चाइनीज़ ऐप्स तो पहले ही बैन की जा चुकी हैं, अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों पर भी स्ट्राइक करने की तैयारी हो चुकी है।
रिपोर्ट्स हैं कि भारत सरकार चीनी कंपनियों के ₹12,000 से सस्ते स्मार्टफोन बेचने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विचार कर रही है।
बकौल रिपोर्ट्स, इस कदम का उद्देश्य लोकल मैन्युफैक्चरर्स को बढ़ावा देना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून में खत्म हुई तिमाही में भारत में बिके कुल स्मार्टफोन्स में से एक तिहाई ₹12,000 से कम कीमत वाले थे।
2020 में सीमा पर संघर्ष के बाद राजनीतिक तनाव के कारण कई चीनी कंपनियों ने भारत में व्यापार करने के लिए संघर्ष किया है।
भारत ने 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने में सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया, और भारत में निवेश करने वाली चीनी कंपनियों के लिए भी नियम कड़े कर दिए हैं।
शाओमी और प्रतिद्वंद्वी वीवो की भारत की वित्तीय अपराध से लडऩे वाली एजेंसी द्वारा कथित इललीगल रमिटेंस और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जांच की जा रही है। दोनों किसी भी गलत काम से इनकार करते हैं।