अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान, बोले- ”अपनी हार सुनिश्चित…”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोन टेपिंग का आरोप लगाया है। इस सब को लेकर अब मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए बीते रविवार को बयान दिया है।

जिसमें ने कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देखकर वह पहले से ही भूमिका बना रहे और गलत आरोप लगा रहे हैं। बलिया में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव हार की पूर्व भूमिका में गलत आरोप लगा रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘अनुपयोगी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि ‘हम सबके सबके फोन सुने जा रहे हैं और अनुपयोगी मुख्‍यमंत्री खुद शाम को कुछ लोगों की रिकॉर्डिंग सुनते हैं।’

शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया “उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से तीन सौ से अधिक सीट जीतेगी। बीजेपी की जीत का आंकड़ा चार सौ सीट तक पहुंच सकता है।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर देश की आजादी का गलत इतिहास पढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने आजादी का इतिहास बताने में केवल महात्मा गांधी ,पंडित नेहरू व इंदिरा गांधी को ही याद रखा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , मंगल पांडेय , अशफाकउल्ला व दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को भुला दिया।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


Omicron के खतरे को देखते हुए AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिया बड़ा बयान, बोले- “किसी भी हालात…”