अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करने पर भड़कीं प्रियंका गाँधी वाड्रा, बोलीं- एक अपराधी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। टेनी के पुत्र लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, “अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार करना उसके नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है। ” उन्होंने आगे लिखा की ” नरेंद्र मोदी जी, सावधानी से धर्मपरायणता और धार्मिक पोशाक पहनने से यह तथ्य को बदला नहीं जा सकता कि आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा की, “अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर उनपर कानून के अनुसार आरोप लगाया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष एसआईटी की टीम ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर यह कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे और उसके सहयोगियों ने जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है।

एसआईटी के मुख्य जांच निरीक्षक विद्याराम दिवाकर ने मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट की अदालत में दिये गये आवेदन में आरोपियों के खिलाफ उपरोक्‍त आरोपों की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की दरख्वास्त की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी कार से कुचलने का आरोप है। इस घटना में और इसके बाद लखीमपुर में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का जिम्मा संभाला, सीडीएस के बाद है सबसे बड़ा पद