अभिनेता तुषार कपूर ‘बैचलर डैड’ के साथ बने लेखक

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर एक्टिंग के बाद अब लेखक की भूमिका में भी दिखाई देंगे। तुषार ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली किताब ‘बैचलर डैड’ की घोषणा की जिसमें वो अपने सिंगल फादर होने के अपने सफर को शेयर किया है। बता दें, अभिनेता 2016 में सरोगेसी के जरिए लक्ष्य कपूर के सिंगल पिता बने थे। BB

तुषार कपूर ने अपनी किताब ‘बैचलर डैड’ के कवर पेज पर अपने बेटे लक्ष्य की तस्वीर दी है। किताब की घोषणा करते हुए तुषार ने लिखा, ‘मैंने एक किताब लिखी! पिता बनना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहा है और मेरी पहली किताब, बैचलर डैड, इस बारे में बात करती है कि कैसे मैंने पितृत्व के लिए थोड़ा अपरंपरागत रास्ता अपनाया।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि कुछ शानदार लोगों ने मेरी इस यात्रा का समर्थन किया, लेकिन मेरे एकल पिता बनने के फैसले ने कई सवाल भी पैदा किए, जिनका जवाब देने की कोशिश मैंने कई मीडिया मंचो पर की। लेकिन मेरा संदेश अलग तरह से लिया गया। शायद इसलिए मैं अब खुशी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस पुस्तक को लिखने का मेरा उद्देश्य अपने जीवन के बारे में एक ईमानदार तस्वीर साझा करना था, और वह आखिरकार पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को ईमानदार तरीके से पेश करने की कोशिश की है। उन्होंने किताब को अपनी कहानी भी कहा।’ तुषार कपूर की यह किताब अगले महीने आएगी।

उनके इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी बधाई दी। एक्ट्रेस ईशा देओल ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो। तुम पर गर्व है। इस किताब को पढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।’ वहीं सेलिना जेटली ने लिखा, ‘बधाई हो इसे पढ़ने के लिए उत्सुक हूं।’ इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट किया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


Health Tips : बढ़े हुए यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में केला असरदार, ऐसे करें सेवन