आजम खान नही ले पाएंगे शपथ, विधानसभा जाने की नही मिली अनुमति; जानें कारण
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान आज यानी 29 मार्च को विधानसभा में जाकर शपथ नहीं ले पाएंगे क्योंकि कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि इस पूरे मामले पर सूत्रों का कहना है कि आजम खान ने खुद की इच्छा जाहिर की थी कि वह आज विधानसभा नहीं जाना चाहते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीतकर आए राज्य के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। बीते दिन सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली। इसके बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण किया। पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है।
हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक फिलहाल जेल में बंद हैं और इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है। बता दें कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।