आजम खान नही ले पाएंगे शपथ, विधानसभा जाने की नही मिली अनुमति; जानें कारण

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान आज यानी 29 मार्च को विधानसभा में जाकर शपथ नहीं ले पाएंगे क्योंकि कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि इस पूरे मामले पर सूत्रों का कहना है कि आजम खान ने खुद की इच्छा जाहिर की थी कि वह आज विधानसभा नहीं जाना चाहते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीतकर आए राज्य के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। बीते दिन सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली। इसके बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण किया। पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है।

हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक फिलहाल जेल में बंद हैं और इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है। बता दें कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।

लोकप्रिय

"नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते": ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को SC से झटका सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका से...

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. हनुमान जयंती के...

तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा समारोप

भारताच्या अध्यक्षतेखालील तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा (आयएफए डब्ल्यूजी ) 7 जून 2023 रोजी गोव्यात समारोप झाला. दोन दिवस...

डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का अनावरण किया

डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट के चरण II के विजेताओं को सम्मानित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य...
NewsExpress