आयरन डोम को खरीदने की फ़िराक में UAE और सऊदी, जाने इजरायल ने क्या कहा

हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर थे। इस दौरान दोनों देशो के बीच कई समझौते भी हुए हैं। दोनों देशों ने इन समझौतो को ऐतिहासिक बताया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UAE इजरायल द्वारा विकसित एरियल डिफेंस सिस्टम खरीदने का इच्छुक था लेकिन इजरायल ने इस समझौते पर साइन करने से मना कर दिया है।

अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले ही UAE इजरायली एडवांस्ड एरियल डिफेंस बैटरीज, आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग सिस्टम इजरायल से खरीदना चाहता था। UAE के साथ ही सऊदी अरब भी ईरानी खतरे को देखते हुए खुद को सुरक्षित रखने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की इच्छा जताई है। और अब अब्राहम समझौते पर साइन करने के बाद से UAE ने आयरम डोम आदि को लेकर इजरायल पर दबाव बना रह है। लेकिन इजरायल ने कई कारणों से इस तरह के सौदे को लेकर आगे बढ़ने से साफ इनकार कर दिया है।

हाल के महीनों में UAE और ईरान के बीच संबंधों में सुधार हुए हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने कॉल पर बातचीत की है। इसके बाद हुआ ये कि UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुला बिन जायद ने ईरान के सीनियर डिप्लोमैट होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन को आधिकारिक यात्रा के लिए अबू धाबी में बुलाया। अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि UAE और ईरान के बीच संबंध विकसित और गहरा हो रहा हैं।

इसके साथ ही UAE के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तहनून बिन जायद अल नाहयान ने हाल ही में अपने समकक्ष से तेहरान में मुलाकात की है। इसके बाद वह ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मिले।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात