NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट कोरोना से संक्रमित, भारत दौरा हुआ स्थगित

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा स्थगित हो गया है। बीते दिनों कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से ही नफ्ताली की भारत यात्रा को लेकर सवाल उठने लगे थे जिसके बाद से ही इजरायल की ओर से प्रधानमंत्री के भारत दौर को स्थगित करने की जानकारी दी गई। बता दें कि 2 अप्रैल को नफ्ताली बेनेट भारत के दौरे पर आने वाले थे। उन्होंने जानकारी दी थी कि अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर वह भारत जाएंगे।

इजरायल का प्रधानमंत्री बनने के बाद से बेनेट का यह पहला भारत दौरा होता। इजरायल सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बेनेट ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर से ही काम कर रहे हैं। बात दें कि इस साल भारत और इजरायल के राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे हो रहे हैं। इसी मौके पर वह भारत आने वाले थे। यहां बेनेट का पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई और सीनियर मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम था।

इतना ही नहीं भारत में रह रहे यहूदी समुदायों के लोगों से भी बेनेट मुलाकात करने वाले थे। बेनेट ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कहा था कि हम भारतीयों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा था कि भारत के साथ हम इनोवेशन एवं तकनीक, साइबर सुरक्षा, कृषि और क्लाइमेट चेंज जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। भारतीय और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध बहुत पुराना है। पीएम मोदी और नफ्ताली बेनेट की इससे पहले बीते साल अक्टूबर में क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसका आयोजन ग्लासगो में हुआ था।