NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इमरान का तालिबान प्रेम आया सामने , मदद के लिए बिल गेट्स से की बात

तालिबान के मामले में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कुछ ज्यादा ही चिंतित नज़र आ रहे हैं। अब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, बिल गेट्स से अफगानिस्तान के मसले में हस्तछेप करने और अफगानिस्तान में गरीबी से पीड़ित हो रहे लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने पर विचार करने की गुजारिश की है।

इमरान ने 5 अक्टूबर को टेलीफोन पर बातचीत कर बिल गेट्स से कहा है कि अफगानिस्तान में आधी से ज़्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही है और अफगान के लोगो को सहायता की सख्त जरूरत है।

पाकिस्तान के पीएम ऑफिस ने बताया कि इमरान और बिल गेट्स ने अफगानिस्तान की स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर बातचीत की है और इसके साथ ही दोनों के बिच पोलियो जैसी बीमारी को लेकर भी बात हुई है क्योंकि दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही देश में अब तक पोलियो जैसी बीमारी से ग्रषित है।

दोनों ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बीमारियों को मिटाने के अपने संकल्प को और मजबूत करने की बात कही। पाकिस्तान के पीएम ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के तरफ से पोलियो को लेकर की गई मदद को लेकर गेट्स का धन्यवाद किया है। इमरान ने कहा कि इस साल पोलियो वायरस का मात्र एक केस सामने आया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान में पोलियो को जड़ से खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

बिल गेट्स ने पोलियो जैसी बीमारी को लेकर इमरान खान द्वारा उठाए गए अहम कदमों की तारीफ की है। बिल गेट्स ने पाकिस्तान में पोलियो कार्यक्रम को लेकर फाउंडेशन की ओर से लगातार सहायता का वादा भी किया है। गेट्स ने पाकिस्तान के पीएम को कोविड वैक्सीन रोल आउट के लिए बधाई दी है।