उच्च न्यायालयों के न्यायालय परिसरों में जस्टिस क्लॉक्स (डिजिटल न्याय घड़ियां) लगाई गई

देश के उच्च न्यायालयों के परिसरों में जस्टिस क्लॉक्स के रूप में प्रचलित डिजिटल संकेतक प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक साइनेज सिस्टम) लगाई जा रही है। इस पहल से लोगों को अदालतों से संबंधित प्रमुख मापदंडों की सूचना मिलेगी और न्‍याय प्रणाली के महत्‍वपूर्ण आंकड़ों के प्रदर्शन से जागरूकता आएगी।