उत्तर प्रदेश ने कोरोना को फिर से दी मात! 15 दिनों में कम हुए 50 फीसदी कोरोना केस

बुधवार को यूपी में 15 दिनों में 50 फीसदी कोरोना मरीजों में कमी आई है। 17 जनवरी को इससे पहले एक लाख से ज्यादा एक्टिव मामले थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में टीम-9 के अधिकारियों के साथ निर्देश दिया कि कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।

यूपी में 41795 एक्टिव मामले हैं। इससे साफ है कि बहुत कम मात्रा में लोगों को अस्पताल में बिस्तर की जरूरत पड़ रही है। अतः इससे डरने की जरूरत नहीं है, मगर सभी तरह के एहतियात अवश्य बरते जाएं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शत प्रतिशत टीकाकरण के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। सभी निगरानी समिति के सदस्य, स्वास्थ्यकर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से टीकाकरण कराया, वे सभी बधाई के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 26 करोड़ 32 लाख से ज्यादा कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को दिया जा चुका है।