NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से अपील, जानिए क्या कहा

देशभर में ओमिक्रोन का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बीते सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए है, जिससे कारण कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या अब बढ़कर 24 हो गई है। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने एलान किया है कि दिल्ली में आ रहे सभी कोरोना पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की मंजूरी दिए जाने का निवेदन किया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। केंद्र सरकार से निवेदन है कि दिल्ली में 99 फीसदी लोगों को पहली डोज दे दी गई, 70 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है, जो लोग दो डोज ले चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज दी जाए। ओमिक्रोन से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।’

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा। ओमिक्रोन के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने इसके इलाज के लिए चार नए निजी हॉस्पिटल को नामित किया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


अक्तूबर में बढ़े 12 लाख ईपीएफओ हितग्राही, गत वर्ष के मुकाबले 10.22 फीसदी वृद्धि