NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, जानिए किन कारणों से मरीज़ की गई जान

देशभर में ओमिक्रॉन का ख़तरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ख़बर है कि ओमिक्रॉन से दूसरी मौत हो गई है। महाराष्ट्र में बाद अब उदयपुर में ओमिक्रॉन वायरस के कारण 73 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई है।

दरअसल बुजुर्ग को 14 दिसंबर को कोरोना हुआ था।जिसके बाद उन्हें एसएमएस में भेजा गया था। उनकी जांच में बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था। हालांकि बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ चुकी थी पर पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी मौत हो गई।

सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हुई है। वह पिछले 10 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे और करीब 4 दिन से आईसीयू में रखा गया था। ओमिक्रॉना वेरिएंट पाए जाने के बाद उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। उन्हें डाइबिटीज थी। हाइपर टेंसन, डाइबिटीज और पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी मौत हो गई है।

गौरतलब है कि 6 दिन पहले उदयपुर में तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था। जिसमें शहर के हाथीपोल एरिया निवासी एक 48 साल का पुरुष जो 11 दिसंबर को ही नाइजिरिया से आए थे। 46 साल की उनकी पत्नी में भी वेरिएंट पाया गया था। अब यह दोनों नेगेटिव है। तीसरे जिनकी मौत हो गई शहर के सवीना निवासी 73 साल के बुजुर्ग थे उनमें भी वेरिएंट पाया गया था। बुजुर्ग को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थीं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने MLC पर हुई रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कहा