“कश्मीरी पंडितों का मज़ाक उड़ाना बंद करे राहुल गांधी”, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी को दी हिदायत

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने यूपीए के द्वारा किये गए कामों को बर्बाद कर दिया है। राहुल गांधी के इस बयान पर कश्मीरी पंडित और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कश्मीरी पंडितों के मज़ाक ना उड़ाने की हिदायत दी है। दरअसल, धारा 370 हटने के बाद समय-समय पर कश्मीरी पंडितों के टारगेट किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। कई कश्मीरी हिंदुओं ने इस डर से घाटी छोड़ कर जम्मू चले गए हैं।

कश्मीरी पंडितों के टारगेट किलिंग पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके जम्मू कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “इस साल, कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है। भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।”

कश्मीरी पंडित अशोक पंडित ने राहुल गांधी को दी हिदायत

राहुल गांधी के इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट के रिट्वीट करके कहा, “राहुल गांधी जी कश्मीरी पंडितों को सालों के बाद याद कर के उनका मज़ाक़ उड़ाना बंद कर दीजिए ! अगर आज हम अपने ही देश में शरणार्थी हैं तो उसका मूल कारण आपके पिता राजीव गांधी जी और उनके मित्र मुफ़्ती और अब्दुल्ला हैं! हमें अपने हाल पर छोड़ दीजिए हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे !”

https://twitter.com/ashokepandit/status/1585621887530323968?t=U13yrgT7vgiPzlrzpHqwnw&s=19

बता दें, धारा 370 हटने के बाद से एकतरफ जहाँ सरकार घाटी में विकास की परियोजनाएं चला रही है। तो वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के द्वारा कश्मीरी पंडितों को चिन्हित करके उनपे जानलेवा हमला किया जा रहा है। इस हमले से डर कर कई कश्मीरी पंडित परिवारों ने घाटी छोड़ दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा है कि अगर घाटी के हालात नहीं सुधरे तो स्थिति 1990 से भी बदत्तर हो जाएगा। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बडगाम दौरे पर हैं। जँहा उन्होंने घाटी में अशांति फैलाने वालों को हिदायत दी है।