कश्मीर में पहली बार 100 से कम बचे स्थानीय आतंकी, घाटी में खात्मे की ओर आतंकवाद!
पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब घाटी में स्थानीय आतंकवादियों की संख्या 100 से कम है और विदेशी आतंकियों में भी कमी आई हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने ये जानकारी दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि पहली बार सुरक्षाबल 200 के आकंड़े को तोड़ने में कामयाब रहे हैं।
85 से 86 लोकल आतंकी ही बचे
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि, “कश्मीर में हम 200 आतंकवादियों के निशान को तोड़ने में सक्षम रहे हैं, क्योंकि यह आंकड़ा अब घटकर 180 पर आ गया है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब, घाटी में स्थानीय आतंकवादी 100 से कम हो गए हैं। कल की मुठभेड़ के बाद यह गिनती 85-86 है। इसलिए हम कह सकते हैं कि घाटी में आतंकवाद कम हो रहा है।”
सुरक्षा बल और खुफिया तंत्र अलर्ट पर
विजय कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने में कुल 24 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 5 आतंकी पाकिस्तानी हैं। उन्होंने कहा, “हमने 2 यूएस-निर्मित M4 कार्बाइन राइफल, 15 AK47, 24 से अधिक पिस्तौल, ग्रेनेड, IED बरामद किए हैं। यह साबित करता है कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की आतंकवादी संलिप्त हो रहे है। सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसी अलर्ट पर है।”
‘अभी 39 आतंकी ही सक्रिय’
उन्होंने आगे बताया कि, “128 स्थानीय आतंकवादी इस वर्ष शामिल हुए थे, जिनमें से 73 आतंकी मुठभेड़ों में मारे गए और 16 को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी 39 आतंकी ही घाटी में सक्रिय हैं। पिछले 2 सालो की तुलना करे तो आतंकियों की संख्या में काफी कमी आई है।”