NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कश्मीर में हिंदू-सिखों पर हमला करने वाले 4 आतंकियों को सेना ने मार गिराया , संसद में सरकार ने बताया क्या हैं हालात

सीमा पार से प्रायोजित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में धार्मिक अल्पंसख्यकों (हिंदू-सिख) पर कुछ हमले किए हैं और इनमें शामिल चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।n

एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमलो में कमी दर्ज की गई है, साल 2018 में जहां 417 घटनाएं सामने आई थी, वहीं, इस साल 2021 में 30 नवंबर तक 203 आतंकी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। मंत्री ने कहा, ”हालांकि, सीमा पार से प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर उनपर हमले हुए हैं।”

मंत्री ने जवाब में कहा, ”धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इन घटनाओं में शामिल 4 आतंकवादी मारे गए हैं। एक भगोड़ा समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है।” राय ने बताया कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए एक मजबूत और खुफिया सुरक्षा तंत्र काम कर रहा है। इसके अलावा दिन रात पट्रोलिंग, निगरानी और आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए 24 घंटे नाकाओं पर जांच की जा रही है और रोड ओपनिंग पार्टीज को अहम ठिकानों पर तैनात किया गया है। राय ने यह भी कहा कि आतंकवाद से संबंधित मामलों की त्वरित और प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेंसी होगी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद 12 घंटे तक तैरे मंत्री ने बचाई अपनी जान, कहा- अभी मेरे मरने का वक्त नहीं आया