कश्मीर में 100 ऑपरेशन में 182 आतंकी मारे गए, डीजीपी ने बताया- 24 घंटे में मारे गए 9 आतंकी

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों का दलन जारी है। शुक्रवार को दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि साल 2021 में अब तक 182 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इनमें कई शीर्ष आतंकी भी शामिल हैं।

100 ऑपरेशन में 182 आतंकवादी ढेर
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस वर्ष सुरक्षा बलों ने यहां 100 सफल ऑपरेशन किए है। जिन ऑपरेशनों में कुल182 आतंकवादी ढेर किये गये हैं। इनमें से 44 टॉप के आतंकी थे। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में इस साल 134 युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए थे। इनमें से 72 को मार गिराया गया और 22 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस साल सिर्फ 34 आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब हुए हैं।

24 घंटे में मारे गए 9 आतंकी
पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 9 आतंकवादियों को 24 घंटे के अंदर ढेर कर दिया गया है। यह सभी आतंकवादी पांथा चौक इलाके में पुलिस की बस पर हुए हमले में शामिल थे। आतंकवादियों द्वारा इसी महीने किये गये इस कायरना हमले में 2 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे और 12 से अधिक सैनिक जख्मी हो गए थे।

100 से कम हुए स्थानीय आतंकवादी
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार स्थानीय आतंकियों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। ये इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब घाटी में स्थानीय आतंकवादियों की संख्या 100 से भी कम है और विदेशी आतंकियों की भी संख्या घटे हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


छात्रों को क्रिसमस डे पर खाने में दिया मीट, अफसर ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला