केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 राज्यों के लिए एसडीआरएफ में 7,274 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने को मंजूरी दी

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त केंद्र सरकार द्वारा जारी करने की मंजूरी दे दी है।

इस कदम से राज्य सरकारों के आपदा राहत कोष में पर्याप्‍त धन होगा जिससे उन्‍हें कोविड के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने में मदद मिलेगी।

शाह ने 23 राज्यों को एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से की दूसरी किस्त सात हजार 274 करोड 40 लाख रुपये अग्रिम रूप से जारी करने की मंजूरी दी है।

पांच राज्यों को पहले ही एक हजार पांच सौ 99 करोड 20 लाख रुपये की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से प्रदान की जा चुकी है।

अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकारों के एसडीआरएफ में उनके हिस्‍से सहित 23 हजार 186 करोड 40 लाख रुपये की राशि होगी। यह राशि एसडीआरएफ में उन्‍हें उपलब्ध प्रारंभिक शेष राशि के अलावा होगी।