केरल में भी बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, आज फिर मिले 4 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के चार नए केस सामने आने के बाद राज्य में इन मरीजों की कुल संख्या 15 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दो कि इन चार संक्रमितों में से दो की उम्र 41 और 67 वर्ष है। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 160 हो गई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए थे।

केरल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट की कोरोना संक्रमितों में 4 और पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से तिरुवनंतपुरम आए 17 वर्षीय ओमिक्रॉन संक्रमित की मां और दादी हैं। वह नौ दिसंबर को अपने पिता, मां और बहन के साथ ब्रिटेन से लौटा था।

तिरुवनंतपुरम में सामने आए ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट के दो अन्य मामलों में नाइजीरिया से 17 दिसंबर को लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति है और एक 27 वर्षीय महिला शामिल हैं जो ब्रिटेन से 12 दिसंबर को लौटी थीं। राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र में जांच के बाद इन लोगों के ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 12 दिसंबर को ‘ओमिक्रॉन’ का पहला मामला एर्नाकुलम जिले में सामने आया था, उस वक्त ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गए थे


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


माल्या और नीरव की संपत्तियां बेचकर कितनी रिकवरी हुई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी जानकारी