NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना का कहर जारी दक्षिण कोरिया में एक दिन में 109 लोगो की मौतें, हावी हो सकता ओमिक्रॉन

पिछले 24 घंटे में दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। अधिकारियों ने आगाह करते हुए कहा की कोरोना का दूसरा रूप ओमिक्रोन जल्द ही हावी हो सकता है। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से 109 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5015 हो गई है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या भी 1083 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 246 हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया में अब तक संक्रमण के जितने मामले आए हैं, उनके लिए डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार है। लेकिन आने वाले दिनों में दिनों में ओमिक्रोन हावी हो सकती है। स्वास्थ्य अधिकारी ली सांग वोन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ऐसा लगता है कि एक या दो महीने में ओमीक्रोन हावी हो जाएगा। दक्षिण कोरिया में गाचोन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर जेहुन जंग ने कहा है कि ओमीक्रोन के कारण देश में फरवरी या मार्च में सबसे ज्यादा मामले आ सकते हैं।

दक्षिण कोरिया में बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण शनिवार को कुछ नई पाबंदी लागू कर दी गयी है। नई गाइडलाइन्स के अनुसार किसी स्थान पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे। इसके साथ ही रेस्तरां, कैफे रात नौ बजे तक ही खुले रहेंगे उसके बाद से कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की गई। स्वास्थ्य मंत्री क्वोन देओक-चिओल ने कहा कि दक्षिण कोरिया ”एक महत्वपूर्ण मोड़” पर है क्योंकि इसकी चिकित्सा प्रणाली पर बोझ बढ़ता जा रहा है। बात दें, की भारत में भी कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके अब तक 269 केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से नाईट कर्फ्यू लागू करने की अपील की है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सनी लियोनी का नया गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को देख भड़के यूजर्स, बैन करने की उठाई आवाज