कोरोना के खतरे को लेकर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने लोगों को किया सतर्क, जानिए क्या कहा

देश भर में कोरोनो वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने अपने नए साल के संदेश में लोगों से कहा कि “घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की” जरूरत है।

एम्स की तरफ से पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में डॉ गुलेरिया ने कहा, “मैं इस मौके पर देश के सभी लोगों की खुशी, बेहतर हेल्थ और समृद्ध 2022 की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हालांकि अच्छी बात ये है कि फिलहाल हम बेहतर स्थिति में हैं।”

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, “हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें टीका लगाया गया है, देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।” इसलिए, हमें यह समझना होगा कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचने का एकमात्र और कारगर तरीका है शारीरिक दूरी बनाना। कोरोना का यह वेरिएंट सुपर स्प्रेडर है इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

दरअसल देश में अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 781 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं। नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के सबसे अधिक 283 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 167 लोग इस वेरिएंट का शिकार हो चुके हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सीएम योगी ने बदल दिया एक और रेलवे स्टेशन का नाम, ट्वीट कर दी नए नाम की जानकारी