गुजरात में दवा कंपनी के ब्वायलर फटने से 4 की लोगो मौत, दर्जनभर हुए घायल

शुक्रवार को गुजरात में वडोदरा के मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा निर्माता कंपनी के प्लांट में ब्वायलर फट जाने की वजह से एक महिला और बच्ची समेत कुल चार कामगारों की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक 65 साल का बुजुर्ग, एक नाबालिग, 30 साल की एक महिला और 4 साल की बच्ची शामिल है।

पुलिस ने बताया कि मकरपुरा जीआइडीसी स्थित दवा कंपनी केंटन लेबोरेटरिज के ब्वायलर में आज सुबह अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। विस्फोट इतना प्रचंड था कि इसके असर से आसपास करीब आधा से एक किलोमीटर इलाके में इमारतों के शीशे टूट गए।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर क़ाबू पाया। कामगारों ने ब्वायलर के करीब ही रहने के लिए घर बना लिया था। इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है। घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं।

मकरपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर साजिद बलोच ने कहा, ”इलाके में 9:30 पर एक जोरदार धमाका हुआ। 15 लोग घायल थे, जिन्हें पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से 4 को मृत लाया घोषित किया गया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए और घायलों में यहां काम करने वाले कर्मचारी और उस समय वहां से गुजर रहे लोग शामिल हैं। बलोच ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है। गौरतलब है कि मध्य गुजरात के पंचमहाल जिले में स्तिथ एक केमिकल फैक्ट्री में हाल में हुई ऐसी ही एक घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पोस्ट की मज़ेदार वीडियो, कुलदीप यादव ने कमेंट कर लिए मजे- Watch Video