गुरुपर्व पर गुजरात के लखपत गुरुद्वारे में पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पीएमओ ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 25 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में स्थित लखपत गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित समारोहों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी शेयर की। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुरु पर्व समारोह को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि इस साल 19 नवंबर को सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का 552 वां प्रकाश पर्व मनाया गया था। वहीं, गुरुनानक देव जी की याद में हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाती है। गुरु नानक देव जी अपनी भारत यात्रा के दौरान लखपत में रुके थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनके अवशेष स्थापित हैं, जिसमें लकड़ी के खड़ाऊ, पालकी के साथ-साथ गुरु नानक देव जी हाथ से गुरुमुखी में लिखे विचार शामिल हैं।
पीएमओ के अनुसार 2001 के भूकंप के दौरान लखपत गुरुद्वारे को काफी नुकसान हुआ था। उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपत गुरुद्वारे में हुए नुकसान की मरम्मत सुनिश्चित करवाने के तत्काल प्रयास किए थे। प्रधानमंत्री का यह कदम सिख धर्म के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने कहा हाल ही में पीएम मोदी ने गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व, गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें पर्व और गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व में शामिल होकर अपनी श्रद्धा को दर्शाया है। इससे पहले प्रदानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में जाकर कई बार मत्था टेक चुके हैं। साथ ही मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 1984 में हुए सिख दंगों की दोबारा जांच करवाई और आरोपियों को जेल भी भेजा है।
भारतीय रेल नेटवर्क से जनवरी में जुड़ जाएगा नेपाल, जयनगर-जनकपुर रेल सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी