NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रोन की दस्तक, गोवा में यूके से लौटा 8 साल का बच्चा संक्रमित

देश मे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गोवा के बाद मणिपुर में भी सोमवार को ओमिक्रोन का मामला सामने आया है। मणिपुर में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया की संक्रमित व्यक्ति इंफाल पश्चिम का निवासी है वो हाल ही में तंजानिया गया था।

गोवा में 8 वर्ष का बच्चा संक्रमित

वही गोवा में भी ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गया है। गोवा में ओमिक्रोन का पहला केस सोमवार को मिला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस बात की पुष्टि की है। इसके अलावा राजस्थान में भी सोमवार को तीन नए मामले सामने आए हैं।

विश्वजीत राणे ने बताया कि 17 दिसंबर को 8 वर्षीय संक्रमित बच्चा यूके से गोवा आया था। बच्चा ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। राणे ने आगे बताया कि केंद्र सरकार के प्रोटोकाल के तहत हम सभी कदम उठाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि गोवा सरकार विशेषज्ञ समिति द्वारा दी गई सलाह के आधार पर जनहित के लिए कड़े फैसले लेगी।

गोवा में कोरोना के 25 नए मामले

इससे पहले राज्य सरकार ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से किसी की जान नहीं गई।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


डेढ़ मिनट से कम समय में सचिन पायलट ने बांधा 51 फीट लम्बा साफा, सबको किया हैरान