NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चिप कमी की वजह से 5 फैक्ट्री में प्रोडेक्शन बंद करेगी टोयोटा मोटर्स

सोमवार को टोयोटा मोटर कॉर्प ने बताया कि वह स्पलाई से संबंधित समस्याओं, चिप की कमी और कोरोना वायरस के कारण जनवरी में जापान में अपने 5 डोमेस्टिक फैक्ट्री में प्रोडेक्शन को बंद कर देगी। टोयोटा ने कहा कि फैक्ट्री में काम बंद करने की वजह से लगभग 20,000 वाहनों पर असर पड़ेगा मगर इससे उनके 9 मिलियन गाड़ियों के प्रोडेक्शन का साल का लक्ष्य को प्रभावित नहीं होगा। पिछले हफ्ते, टोयोटा ने कहा था कि वह स्पलाई से संबंधित समस्याओं की वजह से जनवरी में उत्तरी अमेरिका में कार प्रोडेक्शन में 50,000 यूनिट्स की बड़ी कमी का अनुमान लगा रहे है।

2021 में भारत में टोयोटा किर्लोस्कर को बिक्री 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद

हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में उम्मीद जताई है कि चालू वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री में पिछले साल के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मांग की स्थिति कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ चुकी है।

टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक बिक्री और रणनीतिक विपणन वी विसेलिन सिगामनी ने पीटीआई-भाषा को कहा, ”इस साल हमें पिछले साल की वार्षिक थोक बिक्री के मुकाबले 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।” 2020 में ऑटो विनिर्माता ने डीलरों को 76,111 इकाइयां बेची थीं।

सिगामनी ने कहा, ”टीकेएम के ग्राहक ऑर्डर लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं और हम एक स्थिर वृद्धि देख रहे हैं। मांग के रुझान कोरोना काल से पहले के स्तर पर वापस आ रहे हैं। क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर अपने-अपने सेक्टर में अच्छा कर रहे हैं और हमने इसके बाद लीजेंडर की पेशकश भी की है, जिसे ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


क्या दर्शकों के बिना होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट, जाने पूरी बात