NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चुनावी कुरुक्षेत्र में बीजेपी पर जमकर बरसे बसपा नेता सतीश मिश्रा, बोले- राजनीतिक जमीन खिसक रही…”

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओ का आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। सभी नेता एक दूसरे पर जमकर बरस रहे है और खूब राजनीति साधते हुए दिखाई दें रहे है।

आज इसी कड़ी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चंदौली के चकिया विधानसभा में एक सभा को संबोधित किया इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी पर खूब हमला किया।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जमकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, योगी के उत्तराखंड निवासी होने पर मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड से आये लोग बाहर जाते हैं या ब्राम्हण कौन जाता है, ये तीन महीने बाद पता चल जाएगा। वहीं सपा भाजपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि दंगे होते नही बल्कि दंगे कराए जाते हैं, सपा भाजपा मिलकर वोट के लिए दंगे कराते हैं।

साथ ही बसपा नेता सतीश मिश्रा ने मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत के एक साथ का फोटो आने पर कहा कि ये कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। ये कोई गंभीर प्लानिंग बना रहे थे लेकिन फोटो सामने आने पर ये उजागर हो गया। पीएम मोदी के 3 महीने में 12 यूपी के दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी की जमीन उत्तर प्रदेश में खिसक रही है, अब बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


प्रतिस्पर्धा आयोग ने ब्रिकलेयर्स इनवेस्टमेंट पीटीई, लिमिटेड को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड की 16.94 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने को मंजूरी दी