NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चुनाव से पहले CM योगी ने जनता से किया वृंदावन में मंदिर बनाने का वादा, जानिए क्या है पूरी ख़बर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण शुरू करने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि ऐसे में ‘मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा।’

दरअसल बीते बुधवार को मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया। उन्होंने अपने जनता से कहा, “हमने जो कहा, करके दिखाया। हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं। अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप में बन रहा है।”

साथ ही सीएम योगी ने कहा, ”ऐसे में मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा। हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है।” मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) को कांवड़ यात्रा रोकने और दंगाइयों को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार देते हुए आज कहा कि अयोध्या, काशी या मथुरा हो, बीजेपी ने जो कहा वह काम पूरा किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान अपने संबोधन में सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे। जो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगाते थे। कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे। इनसे आप कोई अच्छी उम्मीद करते हैं क्या। प्रदेश को तबाह करना इनकी नियति थी।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


कोरोना के खतरे को लेकर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने लोगों को किया सतर्क, जानिए क्या कहा