NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
छात्रों को क्रिसमस डे पर खाने में दिया मीट, अफसर ने स्कूल बंद करने का दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

क्रिसमस डे के मौके पर एक कर्नाटक में स्कूल में बच्चो को खाने के लिए मीट दिया गया। इस मामले के सामने आने के बाद यहां शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया। पूरा मामला बगलकोट जिले का है। बताया जा रहा है कि इकल शहर के संत पॉल स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

अफसर ने कही यह बात
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल प्रबंधन को लिखे गए एक लेटर में लिखा है कि, ‘हमारे संज्ञान में यह बात लाई गई है कि सेलिब्रेशन के दौरान अपने बच्चो को मीट परोसा है। जिसके कारण जनता और विभाग को काफी शर्मिंदगी मसहूस हुई है। इसी वजह से अगले नोटिस तक स्कूल नहीं खोला जा सकता है।’

आदेश हुए निरस्त
हालांकि, कहा जा रहा है कि जब यह मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया तब इस आदेश को निरस्त कर दिया गया। बिना विभाग के जिला कमिश्नर को सूचित किये हीं स्थानीय अफसर ने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल में मांसाहारी खाना परोसे जाने को लेकर हम स्कूल को बंद नहीं कर सकते हैं। आदेश को अब वापस लिया जा रहा है।

इससे पहले इस मामले को लेकर राइट-विंग के कुछ संगठनों ने प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चो का का क्रिश्चन धर्म में परिवर्तन किया जा रहा है और बाइबल को लेकर छात्रों के दिमाग में कई बातें भरी जा रही हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


1 जनवरी से आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन, कोरोना महामारी की वजह से लिया गया फैसला