जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 13 जुलाई को प्रधानमंत्री बनने के बाद 10 जनवरी को भारत दौरे पर आएंगे। नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है। जानकारी के लिए बता दें कि उनकी यह दूसरी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले अक्टूबर 2020 में देउबा COP26 में भाग लेने स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंचे थे जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात हुई थी।

नेपाली अखबार ने डिप्लोमैटिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि शेर बहादुर देउबा 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए भारत पहुंचेंगे। जानकारी ले लिए बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत 2003 में हुई थी और यह एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है।

नेपाल सरकार की ओर से अब तक इस यात्रा के बारे में बहुत विस्तार से नहीं बताया गया है मगर विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार देउबा और पीएम नरेंद्र के बीच एक द्विपक्षीय बैठक होने की पूरी संभावना है। उनकी भारत की यह यात्रा हाल ही नेपाल में आयोजित हुए नेपाली कांग्रेस के आम सम्मेलन के बाद हो रही है। इस सम्मेलन में देउबा ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर एक मजबूत वापसी की है।

13 जुलाई को देउबा नेपाली के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किए गए थे जिसमें पीठ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सदन को भंग करने के 21 मई के फैसले को भी पलट दिया था


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


दिल्ली सरकार ने दो दिन में वसूला 1.5 करोड़ का जुर्माना, कोविड प्रोटोकॉल के तहत की कार्रवाई