जानिए आखिर क्यूं राज्यसभा में भड़कीं Jaya Bachchan?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनत्री और सपा की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं।
नाराज़ सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ”मुझ पर निजी हमला किया गया। मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। दरअसल सदन में चर्चा में भाग लेने के लिए जया बच्चन का जब नाम लिया गया तो कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई।
जया बच्चन ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसके बाद उन्हें गुस्सा आया और बात श्राप देने तक पहुंच गई। जया बच्चन ने आगे कहा कि, आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए। क्या कह रहे हैं आप लोग?” जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्यसभा में जया बच्चन के दिए इस बयान के बाद हंगामा और तेज हो गया। जिसके बाद पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने सदन की कार्यवाही पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दरअसल विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और 12 सासंदों के निलंबन की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से सदन में लगातार हंगामें हो रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को, मॉनसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने के कारण, इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था।
पंजाब में हुए ‘लिंचिंग’ मामले को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, ट्वीट कर मांगा जवाब