NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जानिए क्यूं एक्टर राजपाल यादव ने ठुकराया था जेठालाल का एपिक किरदार, किया खुलासा

पिछ्ले 13 साल से कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का सबसे पसंदीदा सीरियल माना जाता है। साल 2008 से यह टीवी सीरियल ‘Sab Tv’ चैनल पर प्रसारित हो रहा है। यह सीरियल आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस कॉमेडी टीवी सीरियल में जेठालाल का एपिक किरदार एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेठालाल का यह एपिक रोल पहले दिलीप जोशी को नहीं बल्कि एक्टर राजपाल यादव को ऑफर किया गया था लेकिन एक्टर ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था। एक इंटरव्यू में खुद राजपाल यादव ने इस रोल को ठुकराने की वजह सार्वजानिक की थी।

जिसमें राजपाल कहते हैं, ‘नहीं नहीं, जेठालाल के केरैक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलकार का किरदार मानता हूं।’ राजपाल आगे कहते हैं, ‘हम लोग एक मनोरंजन के मार्केट में हैं, तो मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता’। एक्टर आगे कहते हैं, ‘तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने, वो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन किसी दूसरे कलाकार के रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौका ना मिले’।

राजपाल यादव की बात से यह बात स्पष्ट होती है वे अपने लिए एकदम फ्रेश और नया किरदार चाहते थे, एक ऐसा किरदार जिसे पहले किसी ने भी ना निभाया हो। इन दिनों असल ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी चर्चाओं में हैं। दरअसल दिलीप की बेटी नियती की 11 दिसंबर को शादी हुई है और इस शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। शादी के इन वीडियो में दिलीप जोशी को ढोल की थाप पर डांस करते और ख़ूब एन्जॉय करते हुए देख रहे है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


भारत भर में ब्रॉडबैंड के त्वरित रोलआउट के लिए सरकार ने बुलाई बैठक