जापान के ओसाका शहर की बिल्डिंग में लगी आग, 27 लोगों की मारे जाने की खबर

17 दिसंबर को जापान के शहर ओसाका में एक मेंटल हेल्थ क्लिनिक के कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने की वजह से 27 लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस ने आग का संभावित वजह आगजनी को बताया है। ओसाका पुलिस के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को कहा है कि अधिकारी आग की वजह की जांच कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ जापानी मीडिया हाउस ने कहा है कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग में आग लगाने के लिए लिक्विड फैलाया था।

आधे घंटे में आग पर पाया काबू
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि आग स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:18 बजे लगी थी। दोपहर तक 70 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। अधिकारी ने कहा है कि पश्चिमी जापान के किताशिन्ची रेलवे स्टेशन के करीब एक व्यस्त कारोबारी इलाके में आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर हुआ भारी नुकसान
रिपोर्ट्स के अनुसार आग की वजह से बिल्डिंग की चौथी मंजिल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ओसाका दमकल विभाग ने एएफपी को कहा है कि आग की वजह से घायल हुए 28 लोगों में से 27 लोगो की मौत हो गई हैंजानकारी के लिए बता दें कि जापान में सिर्फ एक डॉक्टर ही आधिकारिक तौर पर किसी व्यक्ति को मृत घोषित कर सकता है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले- “फेवरेट बुलडोजर को…”