डेढ़ मिनट से कम समय में सचिन पायलट ने बांधा 51 फीट लम्बा साफा, सबको किया हैरान

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने डेढ़ मिनट में 51 फीट लम्बा साफा बांध कर सबको हैरान कर दिया । सचिन पायलट के साफा बांधने का वीडियो उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे के दौरान पायलट ने घांस गांव पहुंचे ।

जहां ग्रामीणों ने उन्हें 51 फीट लम्बा साफा बंधवार सम्मानित किया। ग्रामीणों द्वारा दिए गए साफा को उन्होंने रिकार्ड 1 मिनट 46 सैकंड में अपने हाथों से खुद बांध लिया। वैसे तो राजनेता साफा बांधते हैं, लेकिन इतना लम्बा साफा राजस्थान में संभवतया पायलट ने पहली बार बांधा है। साफा बांधने के बाद पायलट ने कहा कि उनके पिता स्व.राजेश पायलट भी खुद को साफा बांधकर ग्रामीण जनता के बीच का व्यक्ति ही समझते थे।

वह अपने पिता की तरह खुद को भी अपने आप को गांव का एक आम आदमी ही मानते हैं। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। मध्यमवर्ग पर सबसे ज्यादा महंगाई की मार पड़ रही है। 

सचिन पायलट का उनके विधानसभा क्षेत्र टोंक में अब तक का सबसे बड़ा स्वागत सत्कार किया गया। दरअसल पायलट रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पांच-छह गावों में जनसुनवाई की।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी का धमाकेदार प्रदर्शन, जानिए क्या बोले अरविंद केजरीवाल