दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम BCCI ने शेयर की तस्वीर, विराट की तस्वीर ना देख गुस्सा हुए फैन्स

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के बीच कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से ठीक पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जो बातें कहीं, ज्यादातर बातें बीसीसीआई के दावे से एकदम उलट थीं। कप्तानी विवाद को लेकर विराट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और इसके साथ ही बीसीसीआई की भी पोल खुलती नजर आई। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों की फोटो शेयर की गई है और इस तस्वीर में विराट नहीं दिख रहे हैं, जिस वजह से फैन्स भड़क उठे हैं।

फैन्स ने कहा कि जानबूझकर बीसीसीआई ने विराट की फोटो शेयर नहीं की। गुरुवार तड़के विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई। इस दौरान क्रिकेटरों की फैमिली भी उनके साथ नजर आई। विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ टीम बस से ही एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बीसीसीआई ने एक फोटो शेयर की, जिसमें टीम के डिपार्चर का जिक्र था। इन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल दिखे, मगर विराट कोहली की एक भी तस्वीर यहां शेयर नहीं की गई।

विराट की तस्वीर ना देख फैन्स ने कुछ ऐसे किया रिऐक्ट

https://twitter.com/Dhanush_raj27/status/1471269770599165954?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1471269770599165954%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-india-tour-of-south-africa-bcci-shares-photo-of-players-leaving-for-south-africa-tour-virat-kohli-in-not-in-the-photos-fans-reacted-5337170.html

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही बीसीसीआई ने यह घोषणा की कि रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। विराट ने टी20 विश्व कप 2021 से पहले इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, मगर वनडे और टेस्ट में वह कप्तानी करना जारी रखेंगे।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने फोटोग्राफर्स से की खास दरख्वास्त, देखे वीडियो