दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार सख्त
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना(Corona) तेजी से अपने पैर पसार रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार इसे रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana), महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जिसके बाद केन्द्र सरकार ने दिल्ली(Delhi) के साथ ही अन्य राज्यों में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर चिंता जाहिर की है, साथ ही इसे रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और कड़े कदम उठाने के सुझाव दिए हैं।
PMGKP: कोविड-19 से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए ‘गुड न्यूज’
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जारी किया पत्र
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गयी. जिसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें दिल्ली समेत चार राज्यों को ‘‘टेस्ट, ट्रेस, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना गाइडलाइन के पालन’’ की सलाह दी गई है, जिसे पांच सूत्रीय रणनीति का का नाम दिया गया है। पत्र में ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले करीब चार हफ्तों से दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 7 फीसदी के ऊपर पहुंच चुका है।