NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली सरकार ने दो दिन में वसूला 1.5 करोड़ का जुर्माना, कोविड प्रोटोकॉल के तहत की कार्रवाई

देशभर में कोरोना का ख़तरा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कविड के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना पर रोकथाम के लिए इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने पाबंदियां लगाई जा रही दी हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने बताया है कि पिछले दो दिनों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली की गई है।

दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस ने 163 एफआईआर भी दर्ज की है। सरकार ने जानकारी दी कि इस दौरान पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तरी दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 1446 मामले दर्ज किए गए. वहीं, मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और भीड़ जमा करने के 7778 मामले दर्ज हुए हैं।

कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए सरोजिनी नगर मार्केट को 25 और 26 दिसंबर को ऑड ईवन आधार पर संचालित करने की अनुमति दी है।

साथ ही दिल्ली सरकार ने यह भी फैसला किया गया कि सभी दुकानदार बाजार में लगाए गए टीकाकरण शिविर में अपने कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। पिछले कुछ दिनों में सरोजिनी नगर मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ देखी गई, जिसको लेकर हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी।

दरअसल देश में कोरोना का खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक 17 राज्य में 415 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 79 संक्रमित दिल्ली से हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 115 लोग ठीक हो चुके हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बीजेपी सरकार लगाए गंभीर आरोप, बोले- “दोनों देश को बर्बाद…”