देश भर में ओमिक्रॉन का विस्फोट, ये  लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे देश में तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिल्ली, मुंबई और अन्य कई शहरों मे इस वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन को साइलेंट किलर भी कहा जा रहा है इसका मतलब ये की संक्रमण खामोशी से चपेट में ले लेता है। ऐसे में आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि इस नए वेरिएंट के लक्षण और संकेत कैसे पहचाने ताकि समय रहते ही आप क्वारंटीन होकर इसका इलाज शुरू करवा सकें।

हालांकि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन कम खतरनाक कहा जा रहा है लेकिन इस संक्रमण के फैलने की रफ्तार बहुत तेज है। नए साल के जश्न के लिए लोग बाहर निकलेंगे और ऐसे में लोगों से मिलना जुलना भी होगा। इसलिए जरूरी है कि सावधानी बरतने के साथ आप इसके लक्षणों पर भी ध्यान दें ताकि आप तुरंत टेस्ट करवा सकें।

डेल्टा की तुलना में ओमिक्रान के अलग लक्षण है। जानिए ओमिक्रॉन के अब तक दिखाई दे रहे लक्षण क्या- क्या हैं।
1. गले में चुभन
2. लगातार नाक बहना
3. बहुत थकान होना
4. लगातार छींकें आना
5. पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना
6. लगातार सिर में दर्द
7. रात को पसीना आना
8. मांसपेशियों में दर्द

हालांकि यही लक्षण सर्दी जुकाम के भी हैं और सर्दियों का मौसम होने के कारण लोग इन लक्षणों को ठंड लगने का लक्षण समझ कर टेस्ट नहीं करवा रहे। लेकिन आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

डेल्टा की तरह ओमिक्रॉन के मरीज तेज बुखार, ज्यादा कफ और स्वाद सुगंध के चले जाने की शिकायत नहीं कर रहे लेकिन बदन दर्द और बहती नाक इसका सबसे बड़ा लक्षण है। ऐसे में अगर पानी पीने के बाद भी गले की चुभन कम नहीं हो रही तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर साधा निशाना, जानिए क्या है पूरी खबर