नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या है पूरी खबर

पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं।पंजाब के कपूरथला में एक रैली के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हमला बोला है।

सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर को लेकर कहा कि वह घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं। सिद्धू ने ये बात शनिवार को कैप्टन का बीजेपी के साथ गठबंधन के एलान के एक दिन बाद कही। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें सिद्धू कहते नज़र आ रहे है कि, “कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू के लिए दरवाजे बंद कर दिए गए, लेकिन आज देखिए…वह घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं।”

दरअसल अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और अब 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया है। बीजेपी ने आगामी पंजाब विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ने की बीते शुक्रवार को औपचारिक रूप से घोषणा की थी।

पंजाब में 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी अधिकतम 23 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। हालांकि इस बार के चुनाव में बीजेपी आधे से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में इस बार पंजाब विधानसभा का चुनाव चतुष्कोणीय होने की संभावना है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


किसी भी इजरायली हमले के लिए तैयार है ईरान, शीर्ष कमांडर ने दिया यह जवाब