नोरा फतेही को भी हुआ कोरोना, घर में हुई क्वारंटाइन, पोस्ट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। एक बार फिर से कोविड-19 और ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना का कहर छाया हुआ है पहले करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है।

दरअसल सुपरहिट गाने ‘दिलबर… दिलबर…’ समेत कई फिल्मी गानों में थिरकती नजर आनेवाली नोरा फतेही भी अब कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है।

नोरा फतेही की प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, “नोरा फतेही 28 दिसंबर को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं हैं। नोरा कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं और इसी के तहत उन्होंने डॉक्टर के निर्देशानुसार खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सुरक्षा और नियमों के लिहाज से वे बीएमसी के‌ साथ भी पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं।”

प्रवक्ता ने अपने बयान में यह भी स्पष्टिकरण दिया कि नोरा फतेही की जो तस्वीरें 28 दिसंबर की बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, दरअसल वो तस्वीरें पहले हुए एक कार्यक्रम से जुड़ी हुई तस्वीरें हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा, “हाल ही में नोरा घर से कहीं भी बाहर‌ नहीं निकली हैं। ऐसे में यह गुजारिश है कि इन तस्वीरों को नजरअंदाज किया जाए।”

साथ ही नोरा फतेही ने भी खुद को कोविड होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा “कोविड ने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है। मैं पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के निर्देशों के मुताबिक बिस्तर पर पड़े-पड़े आराम फरमा रही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहिए और मास्क जरूर पहनिए। कोविड तेजी से फैल रहा है और इससे लोग अलग-अलग तरह से इससे प्रभावित हो सकते हैं।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


तालिबान का समर्थन कर चीन ने की बड़ी गलती, अब हो रहा एहसास