पंजाब में हुए ‘लिंचिंग’ मामले को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने  साधा निशाना, ट्वीट कर मांगा जवाब

बीते दिनों पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

जिसमें राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था। उन्होंने ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था।

दरअसल बीते रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला। इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर जान ले ली थी। आपको बता दें, पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।

साथ ही एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर महंगाई, पेगासस जैसे मुद्दे पर केंद्र को निशाने पर लिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट पर लिखा था, “ये कैसी सरकार है जिसे सदन को संभालना नहीं आता? महंगाई, लखीमपुर हिंसा, MSP, लद्दाख, पेगासस, निलंबित सांसद जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते…हिम्मत है तो होने दो चर्चा!”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से अपील, जानिए क्या कहा