पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सरकार पीएम केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद करेगी। साथ ही 500 नए प्रेशर स्विंग सोर्सेशन ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद बुधवार को यह फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे विशेष रूप से जिला मुख्यालयों और टीयर-2 शहरों में ऑक्सीजन की पहुंच में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जल्दी से खरीदकर इनको कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों को देने के लिए कहा है।
बता दें कि हाल ही में पीएम केयर्स फंड के तहत 713 PSA प्लांट लगाने की भी मंजूरी प्रधानमंत्री ने दी थी। पीएम केयर्स फंड के तहत अब 500 नए प्रेशर स्विंग सोर्सेशन ऑक्सीजन प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा पिछले दिनों अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के निर्देश पर 551 समर्पित मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की मंजूरी दी गई थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की। इस मुलाकात में वायु सेना प्रमुख ने पीएम मोदी को वायु सेना द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया। बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि लगभग 3,300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है।