NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Triple Talaq का दर्द झेल चुकीं महिलाओं से की अपील, बोले ”अपनी बेटियों को…”

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को कानपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों में से एक फरजाना से बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि वह ‘अपनी बेटियों को पढ़ाइए, उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा’।

दरअसल फरजाना कानपुर के किदवईनगर की हैं। कानपुर में पीएम मोदी से मुलाकात में उन्होंने बताया कि उनके पति ने चार साल पहले उन्हें तीन तलाक दे दिया था। अब वह एक छोटा फास्ट फूड जॉइंट चलाती हैं। लॉकडाउन के दौरान पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेकर अब वह डोसा-इडली बेचती हैं।

साथ ही फरजाना ने पीएम मोदी को बताया कि पहले वो एम्ब्रॉयडरी का काम करती थी और वहां एक रेस्टोरेंट में काम करते हुए उसने साउथ इंडियन खाना पकाना सीखा। अब वह खुद एक छोटा रेस्टोरेंट चलाती हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने सहारनपुर की शबाना परवीन और उनकी 9 महीने की बेटी से प्रयागराज में मुलाकात की थी। उन्होंने परवीन से उनके बैंक सखी के कामकाज को लेकर बात की थी। पीएम मोदी की परवीन से बातचीत और उसकी 9 महीने की बेटी सिदरा के साथ खेलते हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

परवीन ने पीएम मोदी से कहा था कि वह उनसे मिलने में हिचक रही थीं लेकिन
उनकी सादगी ने इसे आसान बना दिया। 55 लाख का ट्रांजेक्शन करने वाली परवीन जिले की टॉप बैंक सखी बन गई हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


पीएम के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र की मजबूती से दुनिया में भारत की ताकत और बढ़ेगी: तोमर