प्रधानमंत्री ने डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी.एस. अरुणाचलम के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी.एस. अरुणाचलम के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“डॉ. वी.एस.अरुणाचलम का निधन वैज्ञानिक समुदाय और सामरिक विश्‍व में एक बड़ा अंतराल छोड़ गया है। उनके ज्ञान, अनुसंधान के प्रति जुनून और भारत की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में समृद्ध योगदान के लिए उनकी काफी सराहना की गई। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं। ऊं शांति।”