फिर चमका सोना, चांदी हुई सस्ती; जानिए आपके शहर में आज कितना रहेगा भाव

यदि आप सोना और चांदी की खरीददारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सोमवार को सोने की कीमत में हुई गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को सोने के कीमतों में उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड जेवेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देश में सोने की कीमत 255 रुपए से बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 488 रुपए से कम हो गई है। जिसका मतलब देश में सोना 48351 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा और एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 67302 रुपए पर पहुंची है।

999 वाले सोने पर 48351 रुपए प्रति 10 ग्राम है , 995 शुद्धता वाले सोने पर 48157 रुपए प्रति दस ग्राम है , 916 शुद्धता वाले सोने पर 44290 रुपए प्रति दस ग्राम है, 750 शुद्धता वाले सोने पर 36263 रुपए प्रति दस ग्राम है, 585 शुद्धता वाले सोने पर 28285 रुपए प्रति दस ग्राम है, 999 शुद्धता वाले चांदी पर 67302 रुपए एक किलो पर है।

सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दाम दर्ज़ किया था। सोने की कीमत 249 रुपए से गिरी थी और चांदी की कीमत 1223 रुपए से कम हो गई थी। जिसका मतलब है कि सोमवार को सोना 48150 रुपए प्रति 10 ग्राम था और एक किलो चाँदी की कीमत कम होकर 67689 रुपए पर पहुंची थी।

सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए किस बात का ध्यान रखे ? 24 कैरट सोने को शुद्ध माना जाता है मगर 24 कैरट से जेवर नहीं बनते है। केवल 22 कैरट का जेवर बनता है बाकी 2 कैरट कोई धातु मिला कर बनाया जाता है। 22 कैरट ही शुद्ध सोना होता है। शुद्धता को पहचानने के लिए 5 तरह के हॉलमार्क होते है। जेसे अगर 22 कैरट जेवर है तो 916 लिखा होगा , 14 कैरट जेवर होगा तो उस पर 585 लिखा होगा। यह सब जेवर पर लिखा है आप देखकर पहचान सकते है।

GOLD PRICE