NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिल्ली के क्यूट बच्चों का ये प्यारा वीडियो खूब हो रहा वायरल, देखकर आपकों भी आएगा प्यार

कुछ क्यू्ट बिल्लियों के परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ओडिशा की चिलिका झील की सीमाओं पर घूमते हुए देखा गया है, तभी इनका ये वीडियो बना लिया गयाय आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर यह वीडियो किया जिसे बहुत से लोग पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा चिल्का झील की सीमाओं पर हमारे साथ चल रही बिल्लियों को हमारे कैमरे ने कैद किया” 42 सेकेंड लंबे वीडियो में दो छोटे बिल्ली के बच्चो को अपनी मां के पास मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

आप वीडियो देखें इससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि बिल्ली े ये छोटे और प्यारे बच्चे एक पल में आपका दिल चुरा लेंगे और इन्हें देखकर आपके मुंह से “आव्व्वव्…” जरूर ही निकल जाएंगा।